न्यूज अपडेट्स
सोलन। हिमाचल प्रदेश में आज शनिवार को प्रदेश भर में कई सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें कई लोगों की मौत भी हुई है। ऐसा ही एक सड़क हादसा हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र दाड़लाघाट में भी हुआ है। इस हादसे में एक 27 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
दाड़लाघाट के सुलग में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट के सरडमरास (सुलग) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक (एचपी-11ए-9744) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक की पहचान 27 वर्षीय रमेश कुमार निवासी जुखाला के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ट्रक चालक की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चालक की मौत हो गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस हादसे का कारण खराब सड़क बताया है।
स्थानीय लोगों ने सड़क ही हालत पर उठाए सवाल
स्थानीय लोगों के साथ साथ ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि अंबुजा सीमेंट प्लांट को जाने वाली सड़क की हालत काफी दयनीय है। स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क पर जगह जगह गड्ढे और दरारें हैं जो वाहन चालकों के लिए खतरा बनी हुई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छामला तक गहरी उतराई और बहुत तंग मोड़ भी हादसों को न्यौता दे रहे हैं। स्थानीय लोगों और ट्रक ऑपरेटरों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि हादसों को रोका जाए।