हिमाचल : पुलिस के डर से युवक ने निगल ली चिट्टे की पुड़िया, अब किडनी हुई खराब, हालत गंभीर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक पिछले करीब दो हफ्तों से AIIMS बिलासपुर में ICU में भर्ती है। युवक के पेट में चिट्टे की पुड़िया फट गई है। जिससे उसकी एक किडनी खराब हो चुकी है और अन्य कई अंगों पर भी बुरा असर पड़ा है।

पेट में फट गई चिट्टे की पुड़िया

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने युवक के पेट से नशे की पुड़िया को निकाल लिया है। मगर पुड़िया पेट में ही फट गई थी। जिससे उसके कई अंगों पर असर हुआ है और एक किडनी भी काफी प्रभावित हुई है। फिलहाल, अस्पताल में युवक का डायलिसिस किया जा रहा है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

तस्कर ने मिटाना चाहा सबूत

आपको बता दें कि बीते 25 जनवरी को आरोपी युवक को हमीरपुर पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ के साथ बड़सर में पकड़ा था। पुलिस टीम ने युवक से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और दस हजार रुपए की नकद राशि बरामद की थी। इसी दौरान युवक ने सबूत मिटाने के चक्कर में अपने थैले से एक पारदर्शी पुड़िया निकाल कर एकदम से निगल ली।

हेरोइन की पुड़िया निगली

ऐसा करने के तुरंत बाद ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। युवक ने बताया कि उसने लिफाफे समेत हेरोइन निगल ली है। ऐसे में पुलिस टीम द्वारा तुरंत उसे उपचार के लिए AIIMS बिलासपुर पहुंचाया गया- जहां वो अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में है।

युवक ने पुलिस टीम के डर से चिट्टे की खेप निगल ली, जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। ऐसे में पुलिस टीम द्वारा से उपचार के लिए AIIMS बिलासपुर में भर्ती करवाया गया। जहां पर पिछले 14 दिनों से उसका इलाज चल रहा है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है- जो कि कांगड़ा जिले के संतला गांव का रहने वाला है।

पहले भी कई मामले हैं दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने के कई मामले पहले से दर्ज हैं। बड़सर थाने में पहले भी आरोपी के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए थे- जिसमें आरोपी से 02.88 ग्राम हेरोइन और 09 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। यह दोनों मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बीती 21 जनवरी को भी आरोपी पुलिस का नाका तोड़कर भागा था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top