न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन शहर के अपर बाजार स्थित विशाल ज्वैलर्स में दो महिलाओं द्वारा करीब पांच लाख रुपये के गहने चुराने की घटना सामने आई है। यह चोरी दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, लेकिन इसकी जानकारी देर शाम को प्राप्त हुई।जिसके बाद इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई।
महिलाओं ने अन्य दुकानों पर भी कोशिश की थी
घटना के समय दुकान के मालिक नंद लाल दुकान पर नहीं थे, लेकिन उनके दो बेटे वहां मौजूद थे।पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाएं पहले अन्य ज्वैलरी दुकानों पर भी गई थीं, लेकिन वहां उन्हें मौका नहीं मिल पाया। फिर वे विशाल ज्वैलर्स पहुंचीं, जहां दोनों बेटों को उलझाकर गहने चुराने लगीं।
जेब में छुपाया सोना
महिलाओं गहनों को हाथ में छिपाकर अपनी जेब में रख लिया और फिर सोने के लॉकेट दिखाने का बहाना बनाकर 4 से 6 लॉकेट चुरा लिए। इस दौरान उनके साथ आए एक व्यक्ति ने चांदी के गहने देखने का बहाना किया, जिससे महिलाओं को मौका मिल गया।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
दुकान के मालिक नंद लाल ने बताया कि घटना का पता तब चला जब वे शाम को दुकान पहुंचे और एक ग्राहक को गहने देने की कोशिश की, लेकिन गहने नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि महिलाएं गहने छिपा रही थीं। फुटेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिलाओं ने चोरी की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छानबीन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस की जांच में इस्तेमाल किया जा रहा है।