न्यूज अपडेट्स
मंडी। देव भूमि हिमाचल प्रदेश की शांत फिजाओं को बाहरी राज्यों के असामाजिक प्रवृति के लोगों द्वारा अपने काले कारनामों से दूषित करते हुए प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। ताजा मामले में 19 फरवरी को हरियाणा राज्य के पंचकूला सरकारी अस्पताल सेक्टर-6 से चुराया गया सात दिनों का नवजात डैहर में प्रवासी महिला के पास मिला है।
शनिवार को डैहर पहुंची हरियाणा पुलिस टीम ने नवजात को बरामद कर प्रवासी महिला को गिरफ्तार कर साथ ले गई है। जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस की पंचकूला पुलिस चौकी सेक्टर-1 इंचार्ज सबइंस्पेक्टर राम मेहर ने बताया कि 19 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल से एक सात दिनों के नवजात बच्चे के किडनैप करने की शिकायत उसकी माता सुमन देवी पत्नी सीता राम हॉउस नंबर 320 पिपली वाला टाउन मनीमाजरा चंडीगढ़ द्वारा दर्ज करवाई गई थी।
जिस पर पुलिस चौकी टीम में एएसआई राजेश, महिला आरक्षी मनसा और आरक्षी अरुण ने जांच को आगे बढ़ाते हुए अस्पताल और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला का हिमाचल प्रदेश में होने का पता चला। जिसपर टीम ने शनिवार दोपहर को आरोपी महिला को सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र से किराए के कमरे से धर दबोचा है। इस दौरान महिला के साथ किडनैप बच्चा भी पुलिस ने बरामद किया है। हरियाणा पुलिस टीम ने पुलिस थाना सुंदरनगर और स्थानीय प पुलिस चौकी डैहर को भी मामले को लेकर सूचना दी थी।
पुलिस ने सीएचसी डैहर में बच्चे की ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. अभिषेक चौधरी से स्वास्थ्य जांच करवाई है। चिकित्सक की प्रारंभिक जांच में बच्चा पूर्ण रूप से स्वास्थ्य पाया गया। हरियाणा पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपी महिला ने अपनी पहचान राधा( 35) गांव मुरादाबाद (यूपी) बताई है और उसने बताया कि वह पिछले 7-8 महीनों से अपने रिश्तेदारों के साथ डैहर में किराए के भवन में रह रही थी। बच्चे के किडनैप और बरामद होने की सूचना डैहर व आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई और क्षेत्र में दहशत का मौहाल बन गया।
नवजात किडनैप मामले में प्रदेश से बच्चा बरामद होने से इसके तार प्रदेश और साथ लगते राज्यों में सक्रिय किसी बड़े बच्चा किडनैप गिरोह के साथ जुड़े होने की संभावना है। आरोपी महिला से हरियाणा पुलिस द्वारा आगामी जांच में इस मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है। महिला ने नवजात बच्चा अस्पताल से कैसे चोरी किया, किसकी मदद से किया और इस किडनैपिंग में क्या यह किसी सक्रिय बच्चा चोर गिरोह का काम है, इसको लेकर हरियाणा पुलिस जांच करेगी।
प्रथम दृष्टि में यह प्रतीत और कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला ने नवजात बच्चे को केवल अपने पास छिपाने के इरादे से यहां रखा था और आगामी दिनों में ग्राहक मिलने पर बच्चे को मुंह मांगे दामों पर बेचने की योजना थी, क्योंकि महिला ने हरियाणा पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा है और उसमें दो बच्चे भी है।
हरियाणा पुलिस ने डैहर क्षेत्र में किराए के कमरे से महिला के साथ नवजात बच्चे और उसके एक 10 से 12 साल के बेटे को भी बरामद किया था, जिसे पुलिस टीम अपने साथ हरियाणा ले गई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस टीम द्वारा सुंदरनगर पुलिस को सूचना देते हुए पंचकूला से नवजात बच्चा चोरी मामले में डैहर क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर अपने साथ ले गई है।