HRTC Bus Fare: प्रदेश में बढ़ेगा बस किराया, 5 से 10 रुपए होगा न्यूनतम, हटेंगी पुरानी डीजल बसें, पढ़ें यह रिपोर्ट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने बस किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। शनिवार को HRTC के निदेशक मंडल की बैठक में न्यूनतम बस किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने और सामान्य किराया 20 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अब यह प्रस्ताव सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और मंत्रिमंडल इसमें अंतिम निर्णय लेगा। 

नई बसों की खरीद

HRTC के निदेशक मंडल ने इस बैठक में करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से 700 नई बसें खरीदने का भी निर्णय लिया है। इनमें 297 टाइप-1 ई-बसें और 37 सीटर 250 डीजल बसें शामिल हैं। इसके अलावा, 24 सुपर लग्जरी बसों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह नई बसें प्रदेश के दूरदराज इलाकों में बेहतर परिवहन सेवा प्रदान करेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों और पर्यटकों के लिए यात्रा करना सुविधाजनक होगा। 

किराये में वृद्धि के बाद परिवहन लागत

अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो हिमाचल में बस किराया पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 2.62 रुपये प्रति किलोमीटर हो जाएगा। इससे शिमला से धर्मशाला का किराया 605 रुपये से बढ़कर 707 रुपये, शिमला से कुल्लू 490 रुपये से 550 रुपये और शिमला से चंबा का किराया 848 रुपये से बढ़कर 996 रुपये हो जाएगा। किराए के साथ-साथ एचआरटीसी इंश्योरेंस और टोल टैक्स भी वसूलता है, जो यात्री पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है। 

पुरानी डीजल बसों को हटाने का निर्णय

उप मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने 15 वर्ष पुरानी डीजल बसों को हटाने के निर्देश दिए हैं, जिससे HRTC  के बेड़े में बसों की संख्या में कमी आएगी। हालांकि, नई बसों की खरीद से स्थिति में सुधार होगा। 

नए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की योजना

इसके साथ ही, बिलासपुर और बद्दी में नए बस अड्डे बनाने का भी प्रस्ताव मंजूर किया गया है। साथ ही, परिवहन विभाग को 100 टेंपो ट्रेवलर खरीदने के लिए नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है, जिससे अधिक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top