हिमाचल: DC ऑफिस के बाहर भाजपा नेता ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंबा। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर आए दिन भर्तियों में धांधली के आरोप लग रहे हैं। अभी हाल ही में विधानसभा सचिवालय में हुई भर्तियों पर भी खूब बवाल हुआ था। वहीं अब जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर, फिटर व मल्टी पर्पज वर्कर भर्ती में भी धांधली के आरोप लगे हैं। इन भर्तियों में धांधली से एक भाजपा नेता इतने उग्र हो गए कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने तक का प्रयास कर डाला।

भाजपा नेता ने छिड़क लिया पेट्रोल

दरअसल मामला चंबा जिला से सामने आया है। यहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जय सिंह आज शनिवार को जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर, फिटर व मल्टी पर्पज वर्कर भर्ती के विरोध में युवाओं के साथ मिलकर डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वह इतने गुस्से में थे कि उन्होंने खुद पर ही पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। 

डीसी चंबा से मामले की जांच की उठाई मांग

इसके बाद जय सिंह युवाओं के साथ डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल के पास पहुंचे और इस भर्ती की जांच करवाने की मांग उठाई। वहीं डीसी ने जय सिंह की मांगांे को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी तक जांच पूरी करने का आश्वासन दिया है। डीसी के आश्वासन के बाद ही भाजपा नेता जय सिंह का गुस्सा शांत हुआ।

जल शक्ति विभाग में हुई भर्ती में धांधली

बता दें कि इससे पहले डीसी कार्यालय के बाहर जय सिंह की अगुवाई में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार व जल शक्ति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जय सिंह ने कहा कि जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टी पर्पस वर्कर की नियुक्ति में धांधली हुई है। इन भर्तियों में चहेतों को नियुक्तियां दी गई हैं। नियुक्ति में विभाग ने रोस्टर भी नहीं लगाया है।

राजनीतिक दवाब में अपात्रों को बांट दिए नियुक्ति पत्र

जय सिंह ने बताया कि विभाग ने मैरिट में आए अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया, जबकि दूसरों को नियुक्ति दे दी। इसके अलावा जो पंप ऑपरेटर पहले से सेवाएं दे रहे थे उनकी सेवाओं को भी नजर अंदाज किया गया है। आरक्षण को लागू नहीं किया गया।  राजनीतिक दबाव में आकर विभाग ने अपात्र युवाओं को भर्ती कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की मांग को लेकर वह एक हफ्ते से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते उन्हें अब आत्मदाह करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। 

40 युवाओं को मिली है नौकरी

बता दें कि जल शक्ति विभाग द्वारा हाल ही पैरा पंप ऑपरेटर, फिटर व मल्टी पर्पज वर्कर का परिणाम घोषित किया गया है। तीनों पदों पर कुल 40 युवाओं को नौकरी मिली है। इसमें पैरा पंप ऑपरेटर के लिए 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जबकि पैरा फिटर पद पर 5 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। वहीं मल्टी पर्पज वर्कर के तौर पर 25 को नौकरी मिली है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top