न्यूज अपडेट्स
बीबीएन (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है, जब प्रदेश में कहीं ना कहीं सड़क हादसा ना हो रहा हो। इन सड़क हादसों में कई लोगों की जानें जा रही हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है। यहां हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।
कहां हुआ यह दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पुलिस थाना नालागढ़ के तहत आती पुलिस चौकी दभोटा के तहत झिड़ीवाला में हुआ है। यहां एक ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई। वहीं एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है। यह हादसा झिड़ीवाला में गुरुद्वारा के पास हुआ है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है।
ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी थी। इस हादसे में बाइक चालक परमजीत सिंह पुत्र राम लाल निवासी गोल जमाला गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठा अंकित कुमार भारती पुत्र राज किशोर भारती निवासी चैनपुर सम्बरी बिहार की मौत हो गई।
सड़क पर गिर कर घायल हुए थे दोनों बाइक सवार
इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों ही शख्स सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकांे ने अंकित कुमार भारती को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं एसएचओ
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ नालागढ़ राकेश राय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बता दें कि सोलन जिला के दाड़लाघाट में एक कार भी हादसे का शिकार हुई थी। इस हादसे में जहां एक तीन माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग घायल हुए हैं। हादसे के समय एक परिवार एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था। इसी बीच अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी।