न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल सरकार में नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने मंगलवार को 63 लाख 78 हजार रुपये की लागत से दधोल कलां से सिद्ध चानो मंदिर होते हुए भेल तक सड़क की मैटलिंग और टायरिंग कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने दधोल कलां से बल्ह सड़क पर 16 लाख रुपये की लागत से पुली का शिलान्यास किया।
मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल सरकार हर गाँव तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह विकास कार्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगे और नागरिकों के जीवन को सुगम बनाएंगे। "हमारी सरकार विकास की प्रक्रिया को हर गाँव तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है," उन्होंने कहा। मंत्री ने यह भी वादा किया कि आने वाले समय में और भी नई परियोजनाएँ शुरू की जाएंगी ताकि क्षेत्र प्रगति की दिशा में आगे बढ़े।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचने की जरूरत है, और सड़क सुविधाओं को हर गाँव तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दधोल में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
ग्राम पंचायत दधोल में पानी की समस्या के समाधान हेतु विभिन्न जल आपूर्ति परियोजनाओं को पूरा किया गया है। ग्राम जसवानी में 1 लाख 30 हजार रुपये की लागत से नई पाइपलाइन बिछाई गई। ग्राम दधोल कलां में 1 लाख 44 हजार रुपये की लागत से नई पाइपलाइन बिछाई गई। इसके अलावा, ग्राम दधोल कलां में टैंक से 1 लाख 21 हजार रुपये की लागत से पाइपलाइन डाली गई।
लोक निर्माण विभाग द्वारा पंचायत क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए महत्वपूर्ण निवेश किया गया है। ग्राम जसवानी में 4 लाख 12 हजार रुपये की लागत से लिंक रोड का सीमेंट कंक्रीट कार्य किया गया। दधोल कलां से बल्ह गाँव तक लिंक रोड के निर्माण पर 12 लाख 46 हजार रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा, दधोल कलां से सिद्ध चानो मंदिर होते हुए भेल तक सड़क की मैटलिंग और टायरिंग पर 63 लाख 78 हजार रुपये खर्च किए गए।
विद्युत बोर्ड द्वारा पंचायत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न परियोजनाएँ क्रियान्वित की गई हैं। पनियाली छंदोह में 2 लाख 2 हजार 610 रुपये की लागत से ट्रांसफार्मर को 25 केवीए से 63 केवीए तक अपग्रेड किया गया। दधोल कलां में वोल्टेज सुधार के लिए सिंगल-फेज से तीन-फेज लाइन बदली गई, जिसकी लागत 1 लाख 37 हजार 615 रुपये रही।