न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। दी पेहड़वी सहकारी सभा लिमिटेड आवारी (पेहड़वीं) के हाल ही में संपन्न चुनावों में अनियमितताओं और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सभा के पूर्व कोषाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शेयर होल्डरों को आवश्यक जानकारी नहीं दी गई और वित्तीय लेखा-जोखा भी 2010 के बाद से साझा नहीं किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया को बिना उचित सूचना और प्रक्रिया के पूरा किया गया, जिससे घोटाले की आशंका बढ़ गई है। मान सिंह ठाकुर ने मांग की है कि चुनाव को तत्काल रद्द किया जाए और पूरी पारदर्शिता के साथ दोबारा निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं। इसके अलावा सभा के वित्तीय रिकॉर्ड को सार्वजनिक कर सभी शेयर होल्डरों को इसकी जानकारी दी जाए।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एक ही व्यक्ति को लगातार प्रधान चुने जाने से संदेह उत्पन्न हो रहा है, जिससे निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। उधर, सहकारी सभाओं के सहायक पंजीयन अधिकारी भास्कर कालिया ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया नियमों के अनुसार संपन्न हुई है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर सभा के आय-व्यय में कोई अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।