न्यूज अपडेट्स
नेरचौक: श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक में डॉक्टरों ने एक युवक की सर्जरी कर पेट से 12 हार्ड आइटम जिनमें पैन, चाकू, चम्मच, प्लकर और सुई शामिल हैं, निकाले हैं।
युवक को वीरवार प्रात: पेट दर्द की शिकायत के चलते दाखिल किया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने उसके टैस्ट लिए, जिसमें पाया गया कि युवक के पेट में कुछ हार्ड आइटम हैं।
आपातस्थिति को देखते हुए डाॅक्टरों ने युवक की सर्जरी की, जाेकि लगभग 3 घंटे जारी रही। डाॅक्टराें ने सर्जरी कर युवक के पेट से पैन, चम्मच, प्लकर, सुई व चाकू सहित कुल 12 आइटम निकाली हैं। डाॅ. राहुल मृगपुरी ने बताया कि युवक के पेट से सभी आइटम्स निकाल दी गई हैं और युवक अभी ऑब्जर्वेशन में है।
चंडीगढ़ में हुआ था मानसिक रूप से परेशान
27 वर्षीय कौशित कठलग का रहने वाला है और उसके पिता का देहांत वर्ष 2006 में हो गया था। वर्तमान में यह युवक अपने माता और भाई के साथ रहता है। परिजनों का कहना है कि उसे जमा दो की पढ़ाई के बाद कोचिंग के लिए चंडीगढ़ भेजा था, जहां एक वर्ष के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई। इसके बाद वे उसे वापस घर ले आए थे।