न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक बाघ के 5 साल की मासूम बच्ची (Tiger attacked girl in Chopal)पर हमला करने का मामला सामने आया है।
शिमला के तहत चौपाल (Chopal) के चंजालपुल इलाके में हुई यह घटना देर शाम की बताई जा रही है। यहां पर रह रहे नेपाली मूल के प्रकाश नामक व्यक्ति की बेटी अनुषा अपने डेरे (घर) से बाहर निकली थी, तभी वहां घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया और बाघ बच्ची को उठाकर भागने लगा।
कुछ ही दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया
बच्ची की मां के चोर- जोर से चिल्लाने पर बाघ कुछ ही दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया। इस हमले में अनुषा की पीठ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजन तुरंत एंबुलेंस (Ambulance)के जरिए बच्ची को सिविल अस्पताल नेरवा ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रकाश नेपाली अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ स्थानीय निवासी जगदीश ठाकुर की जमीन पर रहता है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से इस खतरनाक जानवर को पकड़ने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।