न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मे 31 जनवरी तक सडक सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है । जिसका उदेश्य जिला में सडक सुरक्षा नियमों को बढावा देना है।
उन्होंने बताया कि इसी कडी में वाहन चालकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि 18 जनवरी को बस स्टैंड बिलासपुर मे 11ः30 बजे, घुमारवीं बस स्टैड में 2ः30 तथा 20 जनवरी को 11ः30 बजे स्वारघाट बस स्टैड व 2ः30 पंचायत घर झण्डुत्ता बस स्टैड के नजदीक विभिन्न वर्गो के वाहन चालको की निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच की जाएगी। उन्होंने आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा वाहन चालक इस शिविर का लाभ उठाए।