हिमाचल: 2 अरब का बिजली बिल देखकर कारोबारी के उड़े होश, बिजली बोर्ड में दी शिकायत

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर। हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को दो अरब से अधिक का बिजली बिजली आया है। 
कारोबारी 2,10,42,08,405 रुपये का बिजली बिल देख का होश उड़ गए। अरबों रुपये का बिल देखकर ललित धीमान का झटका लगा।

बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर की शिकायत

बेहड़वीं के पास कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने ललित धीमान न उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा कि उन्हें जब बिजली का बिल आया तो बिल देखकर वो भौंचक्के रह गए। बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया। जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की।

तकनीकी कारण से आया इतना बिल

शिकायत के बाद अब उन्हें 4,047 रुपये का बिल आया है। इस बारे में बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी कारण के चलते इतना बिल आया है। शिकायत मिली थी उनका बिल दुरस्त कर दिया गया है। अब उपभोक्ता 4,047 रुपये का बिल दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top