न्यूज अपडेट्स
शिमला। (अनिल) केंद्र शासित चंडीगढ़ (CTU) में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की दो बसों पर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने कार्रवाई की थी। मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर से दिल्ली जा रही शिमला डिपो (3) की बस (HP 63 C-4795) व मनाली से दिल्ली जा रही मंडी डिपो की बस (HP 65-9238) को जब्त(Seize) कर लिया गया था। 10 जनवरी की रात चंडीगढ़ के सेक्टर 17 बस स्टैंड अड्डा द्वारा यह कार्रवाई की गई।
टाइम टेबल का था विवाद
आपको बता दें कि एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप किया और इस मामले को चंडीगढ़ के सचिव (परिवहन) के समक्ष उठाया। उसके बाद चंडीगढ़ में सीटीयू के निदेशक (परिवहन) के साथ एक बैठक बुलाई गई और इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। जब्त की गई बसों को बिना किसी जुर्माने के छोड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दो राज्य परिवहन उपक्रमों (STU), एचआरटीसी और सीटीयू के बीच समय सारिणी के मुद्दे के कारण, आरटीओ चंडीगढ़ (RTO) द्वारा दो एचआरटीसी बसों के चालान जारी किए गए थे। जिसमें एक शिमला ग्रामीण यूनिट से शिमला-दिल्ली मार्ग पर और दूसरी मंडी यूनिट से मनाली-दिल्ली के लिए जा रही थी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आईएसबीटी सेक्टर 17 में एचआरटीसी के वोल्वो काउंटर से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा और एचआरटीसी वोल्वो बसों को वोल्वो काउंटर पर समर्पित काउंटर समय की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आईएसबीटी सेक्टर 43 और आईएसबीटी सेक्टर 17, चंडीगढ़ में एचआरटीसी बसों के अन्य समय के मुद्दों को भी दोनों राज्य परिवहन उपक्रमों (STU) द्वारा सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया जाएगा।