अमित शाह का केजरीवाल पर बड़ा तंज - बोले, अन्ना हजारे भी पछता रहें होंगे कि मैंने क्या प्रोडक्ट बना दिया

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। शनिवार को शाह ने ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। शाह ने अन्ना हजारे का नाम लेकर भी केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों से ज्यादा आज अन्ना हजारे को पछतावा होता होगा। शाह ने अपने भाषण में 4 बार अन्ना का जिक्र किया।

अमित शाह ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए 5 हजार से ज्यादा झुग्गी बस्ती प्रधानों के सामने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनी तो सभी को पक्का मकान मिलेगी। गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी तो जनकल्याण की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने मनरेगा का उदाहरण भी दिया और कहा कि कांग्रेस कहती थी कि भाजपा सरकार इसे बंद कर देगी, लेकिन उनकी सरकार ने इसके लिए पैसा बढ़ा दिया है।

अमित शाह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को और अन्ना हजारे को झांसा दिया। 5 फरवरी को भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए मतदान की अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया, अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता में आए उन्होंने इतना भ्रष्टाचार किया कि देश के सभी सरकारों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। गृहमंत्री ने कथित शराब घोटाले की ओर इशारा करते हुए कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया जहां जाते हैं लोगों को शराब की बोतलें दिखती हैं।

अमित शाह ने कहा, ‘करप्शन मुक्त प्रदेश बनाने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पांच मंत्री, पांच विधायक, एक सासंद सब जेल में गए। दिल्ली से भी बड़ा पछतावा आज किसी को होता होगा तो संत आदमी अन्ना हजारे को होता होगा कि मैंने ये क्या प्रोडक्ट बना दी जिसने इतना भ्रष्टाचार किया।’ शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में देश में नंबर वन बने हुए हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के लिए आप सरकार आपदा बनी हुई है। पूरा देश कहां से कहां पहुंच गया, दिल्ली वाले वहीं रह गए। उन्होंने कहा, ‘नल खोलो तो गंदा पानी, खिड़की खोलो तो बदबू, बाहर निकलो तो टूटी सड़क, छठ मनाओ तो स्न्नान ना कर सकें ऐसी यमुना और सड़क किनारे गंदगी का ढेर। आपदा ने दिल्ली को नर्क बनाने का काम किया। इन्होंने झुग्गीवासियों को झांसा दिया है, यमुना को झांसा दिया है, अन्ना को झांसा दिया है, पंजाब को भी झांसा देने का काम किया है।’

शाह ने कहा कि भाजपा के नेता 26 सप्ताह तक 2500 से ज्यादा झुग्गियों में गए। उन्होंने इन नेताओं से पूछा कि झुग्गीवाले क्या कह रहे हैं तो उन्होंन कहा, ‘मुझे बताया कि राज्य की राजधानी में गंदा और बदबूदार पानी मिलता है। झुग्गीवाले पूछ रहे हैं कि दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली क्यों है? अन्ना के नाम को आगे करके आई यह सरकार इतनी भ्रष्टाचारी निकली आप क्या कर रहे हो, 9वीं और 11वीं में सबसे ज्यादा बच्चे दिल्ली में फेल हो रहे हैं। 5.25 लाख बच्चों के नसीब में स्कूल नहीं है। कई हजार झुग्गीवाले बॉटल और टैंकर से पानी पी रहे हैं।’

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top