न्यूज अपडेट्स
सोलन। हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ कसौली थाना में दर्ज गैंग रेप मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि 26 दिन में वह इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सौंप देगी। मामले में अभी तक पीड़िता के अलावा पर्यटन निगम के होटल के मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ की गई है।
सूत्रों की मानें तो मामला पुराना होने के कारण होटल स्टाफ के कर्मचारियों को कुछ याद नहीं है। इसमें कुछ स्टाफ कर्मचारी बदल भी दिए गए हैं। होटल के एक दर्जन कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। वहीं आरोपियों से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस जांच के लिए अभी दोबारा से उन्हें बुलाने की तैयारी में है।
इसके अलावा पुलिस अब मेडिकल एक्सपर्ट की राय भी ले रही है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि डेढ़ साल पुराने मामले में किस तरह से गैंगरेप की पुष्टि हो सकती है। हालांकि होटल से पहले ही पुलिस रिकॉर्ड कब्जे में ले चुकी है। इसमें अभी तक उन्हें संबंधित लोगों के आने के साक्ष्य भी मिले हैं। होटल से उनके आधार कार्ड भी पुलिस को दे दिए गए हैं। हालांकि पुलिस यह नहीं बता रही है, उस समय किसके नाम पर वह कमरा बुक किया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीड़ित महिला से भी निशानदेही करवाई है। वहीं दोबारा से उसे बुलाने की तैयारी है। अभी तक पुलिस को ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं, जिससे जांच को पूरी किया जा सके।
वारदात के दिन महिला के साथ मौजूद उसकी साथी की ओर से की गई प्रेस वार्ता के बाद इस मामले में एक नया मोड़ आया है। महिला ने इस मामले को पूरी तरह से झूठा ठहराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने अब नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस तय समय पर मामले की रिपोर्ट तैयार कर सौंप देगी। इसमें कई लोगों के बयान लिए जा चुके हैं। अन्य के भी जल्द ले लिए जाएंगे।