चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उड़ाया, हॉस्पिटल में तोड़ा दम

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हरियाणा के सोनीपत जिले में केएमपी पर स्थित यातायात चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब वह केएमपी जीरो प्वाइंट पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक वाहन ने सब इंस्पेक्टर को टक्कर मार दी. 

हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को सोनीपत केएमपी यातायात चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर आज केएमपी जीरो प्वाइंट पर अपने अन्य साथियों के साथ वाहनों के चेकिंग कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने सब इंस्पेक्टर को अपनी चपेट में ले लिया और उसके बाद वाहन चालक स्कॉर्पियो कार चालक राजेश निवासी सन सिटी पंचकूला को हिरासत में ले लिया गया. सब-इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की गंभीरता से जांच में जुट गए.

पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि केएमपी जीरो प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग करते हुए सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद श्याम सुंदर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो कार चालक राजेश निवासी सनसिटी पंचकूला को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में उन्हें राई ट्रैफिक थाने में तैनाती दी गई थी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top