HRTC Volvo: लोन लेकर लग्जरी बसें खरीदेगा HRTC, 24 बीएस-6 गाडिय़ां खरीदने को मिली मंजूर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम एसी सुपर लग्जरी बसें खरीदेगा। सरकार ने उसे लोन लेकर बसों की खरीदने की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को धर्मशाला में हुई कैबिनेट की बैठक में उसे यह मंजूरी प्रदान कर दी गई। 

बता दें कि दिल्ली भेजने के लिए निगम के पास बसें नहीं बची थीं। उसे बीएस-6 श्रेणी की बसों की जरूरत थी और दिल्ली में सिर्फ इन्हीं बसों को प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में 17 रूट एचआरटीसी क बाधित हो गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी ने बीएस-6 श्रेणी की एसी सुपर लग्जरी बसें खरीदने का निर्णय लिया है। इसके लिए उसे सरकार पैसा नहीं देगी, बल्कि खुद एचआरटीसी लोन लेकर इन बसों की खरीद करेगा। ऐसी 24 बसें खरीदी जाएंगी।

गौर हो कि एचआरटीसी ने इन बसों की खरीद के लिए सरकार से लोन लेने की इजाजत मांगी थी। सरकार की गारंटी पर एचआरटीसी को लोन मिल जाएगा और वह खुद इन बसों की खरीद करेगा। सरकार ने पहले ही एचआरटीसी को वोल्वो बसों की खरीद करने को पैसा देने का ऐलान कर रखा है, लेकिन अब वोल्वो से अलग उसके पास सुपर डीलक्स एसी बसें आएंगी। बताया जाता है कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी और अगले महीने यह टेंडर खुल जाएगा। इसके बाद कंपनी को वर्क ऑर्डर देंगे और मार्च तक इन बसों की पहली खेप आनी भी शुरू हो जाएगी।

37 करोड़ रुपए होंगे खर्च

एसी सुपर डीलक्स लग्जरी बसों के लिए हिमाचल प्रदशे पथ परिवहन निगम 37 करोड़ रुपए का लोन लेगा। 37 करोड़ में ये बसें आ जाएंगी। इसका पूरा आकलन निगम ने पहले ही लगा लिया है। एचआरटीसी किसी बैंक से इन बसों की खरीद के लिए लोन लेगा और जल्द से जल्द इन्हें लाकर महानगरों के लिए चलाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के लोगों को एचआरटीसी की इन बसों में यात्रा करने में सुखद आनंद मिलेगा। एक तरह से यह बसें वोल्वो का ही मुकाबला करती हैं। खासकर दिल्ली जाने के लिए इन बसों की सेवाएं मिल जाएंगी, जिससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top