HRTC AC Bus: दिल्ली के लिए AC बस सेवा बंद, स्थानांतरित रूट नहीं चला पा रहा डिवीजन, जानें पूरा मामला

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर (अनिल) । HRTC बिलासपुर डिपो के द्वारा मंडी से दिल्ली AC बस रूट चलाया जाता था। दिन में यह बस रूट होने के कारण क्षेत्र की जनता को सीधे दिल्ली पहुंचने के लिए सुविधा थी। बसों के लगातार खराब होने के कारण इस बस रूट पर साधारण बसें भी बिलासपुर प्रबंधन के द्वारा भेजी जाती थी। 

बिलासपुर डिपो के कुप्रबंधन के कारण पिछले वर्ष मंडी से दिल्ली बस रूट के साथ AC बसों को मंडी डिवीजन के मंडी डिपो में स्थानांतरित कर दिया गया। उम्मीद थी कि नियमित तौर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों को चलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

कई वर्षों पुराना रूट कर दिया स्थानांतरित 

आपको बता दें पहले मंडी से दिल्ली AC बस रूट का संचालन बिलासपुर डिपो के द्वारा किया जाता था लेकिन बिलासपुर प्रबंधन इस रूट पर AC बसों का संचालन करने में विफल साबित हुआ। जिसके कारण रूट समेत बसों को भी मंडी डिवीजन के मंडी डिपो में स्थानांतरित कर दिया। 

पिछले अढ़ाई महीनों से दिल्ली नहीं जा रही बस

सूत्रों के अनुसार मंडी से सुबह यह बस 6:50 AM पर दिल्ली के लिए रवाना होती है और 9:18 मिनट पर बिलासपुर से दिल्ली के लिए निकलती है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग पिछले अढ़ाई महीनों से यह बस दिल्ली नहीं जा रही है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी यह भी मिली है जिन बसों को बिलासपुर डिपो से स्थानांतरित किया गया है उन्हें मंडी डिपो प्रबंधन अपने रूट पर दिल्ली के लिए बसों को भेज रहा है लेकिन जो रूट बिलासपुर से मंडी डिपो के लिए स्थानांतरित किया गया है उस रूट का संचालन सिर्फ चंडीगढ़ तक ही किया जा रहा है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना सामना करना पड़ रहा है।

उधर मंडी डिपो के अधिकारी ने बताया AC बस कुछ दिनों से खराब है जिसके कारण चंडीगढ़ तक बस को चलाया जा रहा है। पिछले 4 - 5 दिनों से दिल्ली के लिए बस रूट चलाया था लेकिन फिर से बस खराब हो गई है। जल्द ही रूट को दिल्ली के लिए शुरू कर दिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top