होटल के जनरल मैनेजर की गई जान, दो पुलिस कर्मचारी किए सस्पेंड, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में नव वर्ष के मौके पर बनीखेत स्थित निजी होटल के मैनेजर और पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प ने गंभीर रूप ले लिया है। इस घटना में होटल के जनरल मैनेजर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। जबकि, एक पुलिसकर्मी और होटल का फ्रंट मैनेजर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

होटल के GM की मौत

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया है। बहरहाल, मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस थाना डलहौजी के तहत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

दो पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

आपको बता दें कि पुलिस विभाग ने दोनों आरोपियों को नौकरी से भी सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। इस बात की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव ने की है।

SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए डलहौजी में तैनात किए गए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ दोनों पुलिस कर्मचारी आए हुए थे। डलहौजी से लौटते वक्त दोनों होटल में पहुंचे थे- जहां उनकी होटल के कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर बहस और झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार रात करीब 1 बजकर 30 मिनट की है। बनीखेत में स्थित नेचर वैली रिजॉर्ट के फ्रंट मैनेजर और तिस्सा क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी की बहस और झड़प में जनरल मैनेजर की मौत हुई है।

होटल में थी न्यू ईयर पार्टी

मिली जानकारी के अनुसार, होटल में न्यू ईयर की पार्टी आयोजित की गई थी- जो कि बीती रात 12 बजे खत्म हो गई थी। पार्टी के बाद नाकाबंदी पर तैनात पुलिस कर्मी अनूप वापस लौट रहा था। मगर स्टाफ ने उसे खाना खाने के लिए रोक लिया।

इसी दौरान किसी बात को लेकर होटल के फ्रंट मैनेजर सचिन के साथ अनूप की बहस हो गई। दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों लड़ते-झगड़ते बाहर सड़क पर आ गए। इसी बीच होटल के GM राजिंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की- तो तीनों सड़क से फिसलकर पार्किंग में गिर गए। इस घटना में GM की मौत हो गई।

जबकि, पुलिसकर्मी और फ्रंट मैनेजर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान राजिंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान फ्रंट मैनेजर सचिन और पुलिस कर्मी अनूप के रूप में हुई है। अभी घटना के असली कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

CCTV खंगाल रही पुलिस

मामले की सूचना मिलते ही घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर लगे CCTV की फुटेज को भी खंगाला गया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कर देंगे चक्का जाम

उधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग के जवानों को राजिंद्र की मौत का कारण बताया है। ग्रामीणों ने दोपहर तक पठानकोट भरमौर-चंबा नेशनल हाईवे को बनीखेत तक जाम करके रखा और पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top