न्यूज अपडेट्स
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जाह्नवी शर्मा से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार की लापरवाही की वजह से जाह्नवी के पिता की जान गई है और अब सरकार अपनी नाकामी स्वीकार करने की बजाय पीड़ित परिवार पर ही आरोप लगाकर और भी बड़ा पाप कर रही है।
एक बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया और सरकार उस पर भी घटिया राजनीति कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। आगे से ऐसा न हो, इसके लिए इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
दूसरी तरफ सरकार विभाग से बयान जारी करवा कर साबित करना चाह रही कि पीड़िता इंजेक्शन लेने नहीं आई और सरकार द्वारा इलाज पर पैसा खर्च किया गया। सरकार एहसान जताना बंद करें और ऐसा फिर किसी के साथ न हो, इसका प्रबंध करें।