हिमाचल: शराब के नशे में धुत्त कर्मचारी ने मचाया हुड़दंग, अन्य कमर्चारियों को दी गालियां, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन किसी ना किसी सरकारी कर्मचारी के कारनामे सुर्खियों में आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है। यहां नाहन के आदर्श अग्निशमन केंद्र परिसर में शराब के नशे में धुत्त कर्मचारी ने खूब उत्पात मचाया। सरकारी कर्मी की ऐसी हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए।

सरकारी कर्मचारी का कारनामा

शराबी कर्मी ने सरकारी कार्यालय में खूब हंगामा किया। उसने कार्यलय के मेन गेट के दरवाजे पर लगे शीशे को भी तोड़ दिया। साथ ही ऑफिस में मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ भी गाली-गलौज किया।

शराब के नशे में मचाया हुडदंग

आपका बता दें कि मामला बीती कल देर रात का है। उत्पात मचाने वाला कर्मी पांवटा साहिब अग्निशमन विभाग में तैनात है। बीते कल रात को कर्मचारी शराब के नशे में सादे कपड़ों में अग्निशमन केंद्र नाहन पहुंचा और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जा रहा है कि शराबी कर्मी के हंगामे को बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस और विभागीय अधिकारियों को दी गई। शराबी कर्मी के इस हंगामे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

कर्मचारियों को दी गालियां

वायरल वीडियो में शराबी कर्मी अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां मौजूद कर्मचारी शराबी को समझाने की कोशिश कर रहे थे। मगर वो किसी की बात नहीं सुन रहा था और जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा था।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान विभाग के कमांडेंट भी मौके पर मौजूद थे। तब तक मौके पर माहौल शांत हो चुका था। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। शराबी कर्मी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top