न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर (अनिल) : RTO बिलासपुर के द्वारा पिछले दिनों बिना टैक्स दिए सड़कों पर दौड़ रही बसों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
हालांकि, परिवहन विभाग की तरफ से बस मालिकों को कार्रवाई से पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे लेकिन उसके बाद भी टैक्स जमा नहीं करवाने पर RTO बिलासपुर के द्वारा कार्रवाई कर बसों को भी जब्त कर लिया गया था।
11.39 लाख रूपए SRT किया रिकवर
आपको बता दें बिना टैक्स जमा करवाए निजी बस (रावत बस सर्विस) सुंदरनगर से घाघस रूट पर दौड़ रही थी। RTO बिलासपुर ने चेकिंग के दौरान बस को जब्त कर लिया था क्योंकि बस संचालक ने पिछले कई वर्षों से SRT (स्पेशल रोड टैक्स) जमा नहीं करवाया था। सूत्रों के अनुसार बस संचालक से 11.39 लाख रुपए का टैक्स वसूल कर बस को रिलीज कर दिया गया है।
उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने बताया रावत बस सर्विस के संचालक ने पिछले कई वर्षों से SRT (स्पेशल रोड टैक्स) जमा नहीं करवाया था। 11.39 लाख रुपए SRT वसूल कर बस को रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की है कि समय पर टैक्स जमा करवाएं और अपने वाहन के कागजात पूरे रखें।