न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के री में मनाली घूमने जा रहे युवकों की बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक घायल की सर्जरी के दौरान चिकित्सकों को बाजू भी काटनी पड़ी है। मृतक सहित घायल हरियाणा के रहने वाले हैं। पर्यटन एवं यातायात पुलिस थाना भगेड़ में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के सात दोस्त बोलेरो गाड़ी से मनाली घूमने जा रहे थे। बुधवार रात करीब 1:30 बजे री नामक जगह पर पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी फोरलेन के किनारे रखे निर्माणाधीन पैदल पुल के लोहे के एंगल से कंडक्टर साइड से टकरा गई।
घायल हुए युवकों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र बलवान सिंह निवासी गांव पवनावा तहसील डांड जिला कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। घायलों की पहचान विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार और अभिनव के रूप में हुई है। चिकित्सकों को विजय कुमार की बाजू सर्जरी के दौरान काटनी पड़ी।
पुलिस ने हादसे में सुरक्षित बचे युवक रवि कुमार निवासी गांव एबली डाकघर एबला तहसील निगदु जिला करनाल हरियाणा के बयान पर मामला दर्ज किया है। गाड़ी निशांत नाम का युवक चला रहा था। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।