न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस वक्तव्य को हास्यास्पद बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को इस्तीफा देकर नए सिरे से जनमत हासिल करना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के पास राजनीतिक विषय समाप्त हो गए हैं और वे प्रतिदिन सुर्खियों में बने रहने के लिए इस प्रकार के वक्तव्य देकर अपने आप को जनता में उपहास का कारण बना रहे हैं। बंबर ठाकुर ने जयराम ठाकुर से पूछा कि क्या भाजपा की इतनी राज्य सरकारों में से कोई एक सरकार ऐसी भी है जिसने उनके ही कथनानुसार कथित नैतिक आधार पर त्याग पत्र देकर दूसरी बार जनता से शासन करने का ' मैंडेट' प्राप्त किया है।
बंबर ठाकुर ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि हिमाचल सरकार के मंत्रियों और स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार घोषित किए जाने व समझाने के बावजूद भी न जाने पूर्व मुख्यमंत्री यह समझने से इंकार कर रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 2 वर्ष में ही 10 में से 5 गारंटियों को पूरा कर दिया है, जबकि सत्ता के तीसरे वर्ष में सुक्खू सरकार 3 और गारंटियों को पूरा करने की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही है।
बंबर ठाकुर ने कहा कि बार-बार गारंटियों की गलत रट लगाने की बजाय यही अच्छा है कि जयराम ठाकुर जनता को यह बताएं व समझाएं कि पूर्व काल में उनकी भाजपा सरकार ने लोगों को क्या-क्या सुविधाएं दीं और उनमें ऐसी क्या-क्या कमियां रहीं कि भाजपा को कुर्सी से उतार कर कांग्रेस पार्टी को सत्ता सौंप दी।