बिलासपुर: IGMC शिमला के बाद अब घुमारवीं में रोबोटिक आई मशीन, मंत्री राजेश धर्माणी ने किया उद्घाटन

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
घुमारवीं। आज घुमारवीं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने अत्याधुनिक रोबोटिक आई मशीन का उद्घाटन किया। यह हिमाचल प्रदेश की दूसरी मशीन है, जो आईजीएमसी शिमला के बाद अब घुमारवीं के मरीजों को उनके घर के पास ही उपलब्ध होगी।

मशीन की खासियत

यह मशीन आंखों की बीमारियों का सटीक और शीघ्र निदान करने में सक्षम है। घुमारवीं अस्पताल पर लगभग एक लाख लोग निर्भर हैं, और रोजाना 450-600 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें 100 से अधिक मरीज आंखों की समस्याओं से संबंधित होते हैं।

यह बोले मंत्री राजेश धर्माणी 

यह सुविधा घुमारवीं और आस-पास के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। अब उन्हें बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डॉ. महेश जसवाल का कहना

यह सुविधा क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाएगी और मरीजों को उन्नत इलाज घर के पास ही मिलेगा। यह मशीन घुमारवीं और आस-पास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top