न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल के भोले भाले लोगों को शातिर आसानी से ठगी का शिकार बना रहे हैं। प्रदेश के लोग तब भी इन ठगों के झांसे में आ जाते हैं, जब ठगने वाली कोई महिला हो। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला के रामपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर एक ट्रेडिंग कंपनी खोली।
वन टच ट्रेडिंग सॉल्यूशन नाम की खोली थी कंपनी इस महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर रामपुर में वन टच ट्रेडिंग सॉल्यूशन नाम की कंपनी खोली और इसमें लोगों को पैसा डबल करने का लालच दिया।
प्रदेश के भोले भाले लोग भी पैसे डबल होने के लालच में फंस गए और करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने तीन करोड़ रुपए इस कंपनी में जमा करवा दिए। लेकिन इसके बाद कंपनी फरार हो गई। बताया जा रहा है कि जब इन लोगों को अपनी मेहनत का पैसा वापस नहीं मिला तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद यह लोग पुलिस की शरण में जा पहुंचे और अपनी गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की मांग की।
पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर रामपुर की रहने वाली मधु बाला पत्नी निखिल सोनी और कुल्लू जिला के निरमंड तहसील के करशौली गांव के रूपराम शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।