HRTC बस में सवार युवक से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद, मामला दर्ज

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी : मंडी जिला पुलिस की एसआईयू (SIU) यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक चिट्टा सप्लायर को 13.2 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। एक हफ्ते के भीतर एसआईयू की टीम को यह दूसरी कामयाबी मिली है। पकड़ा गया आरोपी युवक मंडी शहर के रामनगर का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को एसआईयू की टीम ने मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर लोअर बिजनी के पास एक नाका लगा रखा था। इस दौरान टीम ने जोगिंद्रनगर से मंडी आ रही एचआरटीसी की बस को चेकिंग के लिए रोका। जिसके बाद तलाशी लेने पर बस में सवार युवक से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी युवक अपने बैग में चिट्टे को छुपाकर ले जा रहा था।

पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान 28 वर्षीय शिवम निवासी रामनगर मंडी के रूप में हुई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी को वीरवार को न्यायलय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी चिट्टे की सप्लाई कहां से लेकर आया था और किसे यह चिट्टा बेचा जाना था, इसकी पूछताछ जारी है।

उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस का नशे के काले कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। मंडी जिला पुलिस की एसआईयू (SIU) यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक चिट्टा सप्लायर को 13.2 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। एक हफ्ते के भीतर एसआईयू की टीम को यह दूसरी कामयाबी मिली है। पकड़ा गया आरोपी युवक मंडी शहर के रामनगर का रहने वाला है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top