न्यूज अपडेट्स
ऊना: हरोली की भदसाली पंचायत में हुए दोहरे हत्याकांड के पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर सोमवार सुबह पहले दोनों पक्षों में झड़प हुई। इसके कुछ देर बाद दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए और फिर से दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई। इसके बाद जिला मुख्यालय में मौजूद हत्याकांड के मुख्य आरोपी को घटना की जानकारी मिली और वह तुरंत अपने गांव की तरफ निकल गया, जहां उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पंचायत की प्रधान सरोज कुमारी के पति संजीव कुमार और पुत्र रविंद्र कुमार पर गोलियां चलाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरंभिक तौर पर हत्याकांड के चार आरोपियों रमेश चंद, ओमप्रकाश, हरदीप राणा उर्फ हनी और अनुज जसवाल की सोमवार शाम ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि हत्याकांड के मुख्य आरोपी एडवोकेट देशदीप जसवाल उर्फ दीपू को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी हत्या आरोपियों को हरोली थाना के लॉकअप में रखा गया है, जिन्हें शाम तक अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जांच पुलिस द्वारा तेज गति से अमल में लाई जा रही है, जबकि इस हत्याकांड में प्रयोग की गई बंदूक को जल्द रिकवर कर लिया जाएगा।