न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा जिला में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत ज्वाली पुलिस थाना की टीम ने एक निजी स्कूल बस से 29 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने की है।
उन्होंने बताया कि बीती देर रात पुलिस की टीम ने ज्वाली के हरिया पुल पर एक निजी स्कूल की बस को जांच के लिए रोका। बस में चालक सहित 2 लोग सवार थे।
पुलिस ने जब बस की तलाशी तो उसमें से देसी शराब की 29 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने शराब व बस को कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों को भी हिरासत में ले लिया हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों की पहचान बंटी व रमन निवासी समकेहड़ तहसील ज्वाली के रूप में की गई है।
पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि स्कूल बस में शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था।