क्रैश बैरियर तोड़कर घर पर जा गिरी जीप, अंदर फंसे रह गए चालक परिचालक

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है, तो कई लोग घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला में हुआ है। यहां एक पिकअप वाहन सड़क से लुढ़क कर एक घर और गौशाला पर जा गिरा। यह हादसा कांगड़ा जिला के बनखंडी में हुआ है।

कांगड़ा में कहां हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मोगा से एक छोटा कैंटर दूध की सप्लाई लेकर धर्मशाला में आया हुआ था। जब यह वाहन वापस पंजाब जा रहा था, तभी अचानक बनखंडी के पास यह हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वाहन में सवार चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

कैसे हुआ यह हादसा

बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बेसहारा पशु को बचाते हुआ है। कैंटर के चालक और परिचालक के अनुसार जब वह वाहन लेकर बनखंडी से गुजर रहे थे, तभी अचानक सामने एक बेसहारा पशु आ गया। पशु को बचाते हुए अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। वाहन नीचे एक घर और गौशाला पर जा गिरा।

वाहन में फंस गए चालक परिचालक

हादसे के समय घर के आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। कैंटर के नीचे गिरने के बाद उसमें सवार चालक और परिचालक दोनों ही अंदर फंस गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगों ने समय रहते कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला। इस हादसे में मकान और पशुशाला को भी नुकसान हुआ है।

प्रदेश में बढ़ रहे हादसे

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ज्यादातर हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते होते हैं। वहीं प्रदेश की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के चलते भी कई हादसे होते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top