न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जनपद के स्थानीय वार्ड नंबर 9 में किराए के मकान में रहने वाले प्रवासी मूल की 8 वर्षीय बच्ची के साथ शहर में सफाई करने वाले युवक ने अश्लील हरकतें की है। यह मामला गत रात्रि का है।
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने संबंधित विषय पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में रह रहे युवक को संबंधित विषय पर गिरफ्तार किया है।उल्लेखनीय है कि प्रवासी मूल की 8 वर्षीय बच्ची बोल नहीं सकती है।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। पीड़ित लड़की ने उक्त युवक की पहचान की और इशारों के माध्यम से आपबीती पुलिस को बताई।अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित बच्ची की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
पीड़ित बच्ची और आरोपी युवक का मेडिकल करवाया गया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जा रही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।