न्यूज अपडेट्स
चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद नशे का यह कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक बाइक सवार युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कहां मिली चरस की खेप
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह पुलिस ने चंबा पठानकोट एनएच पर सरोल के पास एक बाइक सवार युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहां की थी नाकाबंदी
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब छह बजे चंबा पठानकोट एचएच को सरोल के साथ जोड़ने वाले रावी नदी पर बने परेल पुल पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुल के दुसरी तरफ से शिव मंदिर की ओर से एक बाइक सवार युवक आया। पुलिस ने उसे नियमित जांच के लिए रोका।
कितनी मिली चरस की खेप
पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक सवार की तलाशी ली। जिस पर आरोपी के पास से पुलिस को एक किलो 16 ग्राम (1.16 किलोग्राम) चरस बरामद हुई है। पुलिस ने पंजाब के नंबर वाली बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ की। आरोपी की पहचान 31 वर्षीय आलमगीर पुत्र श्माऊन निवासी गांव ज्यूरी डाकघर चरडा तहसील चुराह जिला चुबा के रूप में हुई है।
क्या कहते हैं एसपी चंबा
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी से पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी चरस की इस खेप को कहां से लाया था और आगे इसे किसे देने जा रहा था।