हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, HPPSC ने मांगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। सरकारी नौकरी पाने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग HPPSC द्वारा कृषि विभाग के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि तक नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कितने भरे जाएंगे पद?

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने 65 पदों के लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती को लेकर आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। ऐसे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवा जल्द से जल्द आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें, ताकि सरकारी नौकरी का यह मौका उनके हाथ से छूट ना जाए।

किन पदों पर होगी भर्ती?

हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के 65 पद भरे जा रहे हैं। जिसमें-

अनरिजर्व्ड- 22
अनरिजर्व्ड (HP के ऑर्थो शारीरिक रूप से विकलांग)- 01
अनरिजर्व्ड दृष्टिबाधित HP (बैकलॉग)- 01
अनरिजर्व्ड EX-SM HP (बैकलॉग)- 18
अनरिजर्व्ड (HP बौद्धिक विकलांगता या बहु विकलांगता)- 01
SC HP- 06
SC श्रवण बाधित HP- 01
SC EX-SM HP (बैकलॉग)- 03
ST EX-SM HP (बैकलॉग)- 01
ST HP- 02
OBC HP- 04
OBC EX-SM HP- 01
EWS HP- 04

कितना मिलेगा वेतन?

परीक्षा के बाद चयनित होने वाले उम्मीदवार का पे स्केल पे बैंड लेवल-16 के तहत 48,700-1,54,300 रहेगा।

कितनी रहेगी आयु सीमा?

इस भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती संबंधित अधिकारी जानकारी इस लिंक http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc//WriteReadData/LINKS/HIMACHAL%20PRADESHADOff4fa5cb-e448-4a67-af76-48fed896f758.pdf पर क्लिक करके ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 सोमवार दोपहर 12 बजे तक रखी गई है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top