हिमाचल: शादी की खुशियां मातम में बदली, खाई में गिरी कार, एक युवक की हुई मौत

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सिरमौर। नैशनल हाईवे-707 पर हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला सिरमौर के शिलाई में पेश आया है, जहां बारातियों से भरी एक स्काॅर्पियो गाड़ी के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5-6 के करीब अन्य लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे गंभीर अवस्था के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि शिलाई गांव से एक बारात मस्तभोज के चयोग गांव गई हुई थी, जोकि शुक्रवार शाम को वापस लौट रही थी। बारात में शामिल एक स्काॅर्पियो गाड़ी शिल्ला गांव के समीप शिम्बलधार में अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़कती हुई 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। इसके बाद घायलों को  शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से 2 लोगों को गंभीर अवस्था के चलते मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन रैफर कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों को उपचार बाद छुट्टी दे दी गई।

नाहन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने मोहन नेगी (29) पुत्र रमेश चंद निवासी शिलाई को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति मोहन लाल पुत्र अत्तर सिंह को गम्भीर अवस्था के चलते पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया। इस दुर्घटना के बाद शिलाई गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top