न्यूज अपडेट्स
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में विजिलेंस टीम ने नगर परिषद बशदेड़ा के जूनियर इंजीनियर (JE) शरीफ मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विजिलेंस टीम द्वारा एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने JE पर बिल क्लियर करने के बदले रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया था।
50 हजार रुपए की रिश्वत
सूचना के अनुसार, शिकायतकर्ता के कई बिलों का भुगतान लम्बे समय से पेंडिंग था, जिसके बाद उसने बार-बार नगर परिषद में अधिकारियों से बिल क्लियर करने की अपील की। जब उसकी परेशानियों का समाधान नहीं हुआ, तो JE शरीफ मोहम्मद ने उसे भुगतान के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने इस घटना की जानकारी विजिलेंस को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई शुरू की।
आरोपी JE हुआ गिरफ्तार
वहीं, विजिलेंस ने आरोपी JE को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की रकम उसे दी। इसके बाद विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है।
सोलन का रहने वाला है आरोपी JE
गिरफ्तार JE शरीफ मोहम्मद मूल रूप से सोलन जिले के नालागढ़ का निवासी है और पिछले लगभग 5 वर्षों से नगर निगम बशदेड़ा में तैनात था। उधर, उसकी गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया कि कुछ सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने की समस्या अब भी कई स्थानों पर बनी हुई है और विजिलेंस जैसी एजेंसियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।