न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। शनिवार रात पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमानाबाद-इच्छी चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रही वोल्वो बस को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बस धर्मशाला से दिल्ली की ओर जा रही थी, जबकि कार मटौर से गगल की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।