Bus And Car Accident: बस और कार की भयानक टक्कर में दो युवकों की हुई मौत, एक गंभीर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अपडेट सामने आया है। हादसे में घायल हुए तीन लोगों में से दो जवान युवकों की मौत हो गई है। जबकि, कार सवार तीसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है- जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

ऑल्टो कार और बस में टक्कर

हादसा  बीती रात पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेश आया था। हादसे में ऑल्टो कार और वॉल्वो बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। जबकि, बस भी सवारियों से भरी हुई थी।

क्षतिग्रस्त कार में फंसे 3 लोग

इस भयानक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद कार में सवार तीनों लोग क्षतिग्रस्त गाड़ी में ही फंस गए थे।

कार ने मारी बस को टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा कार चालक की गलती के कारण पेश आया है। कार चालक ने विपरीत दिशा से आ रहा था। ऐसे में उसने बस को जोरदार टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मशाला से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस पठानकोट-मंडी NH के अंतर्गत जमानाबाद-इच्छी चौक पर पहुंची। इस दौरान मटौर की तरफ से गगल जा रही एक ऑल्टो कार ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।

कार में फंस गए तीनों

हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में ही फंस गए।

2 की मौत, एक की हालत नाजुक

तीनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि, तीसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

मृतकों की पहचान

ध्रुव (21) निवासी डगयारी
दूसरे मृतक की उम्र 23 साल बताई जा रही है- जो कि जसौर, 53 मील का रहने वाला था।

दो घरों के बुझे चिराग

जवान बेटों की मौत के बाद दोनों घरों में चीख-पुकार मची हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा कार चालक की गलती के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top