न्यूज अपडेट्स
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित रक्कड़ कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात हंगामा खड़ा हो गया। यहां पंजाब निवासी जसविंद्र कौर (45) की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वींकी जैन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या हुआ था ऑपरेशन के दौरान?
मृतका के पति मोहिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी को पेट दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद, उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में दिखाया गया। जहां डॉ. स्वींकी जैन ने उनकी पत्नी के पेट में रसोली होने की बात कही और मंगलवार को ऑपरेशन की सलाह दी। मोहिंदर के अनुसार, ऑपरेशन का समय व्हाट्सएप के जरिए बताया गया था। मंगलवार सुबह जसविंद्र को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें रक्कड़ कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल जाने का निर्देश दिया।
निजी अस्पताल में पहुंची सरकारी अस्पताल की डॉक्टर
मोहिंदर ने आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर 4 बजे डॉ. स्वींकी जैन ने निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद अचानक अस्पताल में हंगामा मच गया। परिजनों को महिला की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और बेटियों को अपनी मां से मिलने भी नहीं दिया गया। कुछ समय बाद, परिजनों को बताया गया कि ऑपरेशन के बाद अत्यधिक रक्तस्राव और बीपी बढ़ने के कारण महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने लगाए आरोप
मृतका के पति ने डॉक्टर और निजी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी पूरी तरह स्वस्थ थी और केवल रसोली के ऑपरेशन के लिए अस्पताल आई थी। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
निजी अस्पताल ने नकारे सभी आरोप
उधर, निजी अस्पताल के निदेशक योगेश ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऑपरेशन सही तरीके से किया गया था। उनका कहना था कि महिला की मौत अत्यधिक रक्तस्राव और बीपी बढ़ने के कारण हुई। हालांकि, जब उनसे ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का नाम पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया, जिससे यह सवाल उठा कि सरकारी डॉक्टर निजी अस्पतालों में सेवाएं कैसे दे रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
उधर, पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। आईसीयू में तैनात डॉक्टर निखिल ने पुष्टि की कि ऑपरेशन डॉ. स्वींकी जैन ने किया था। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल की डॉक्टर और निजी अस्पताल के अन्य चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा।