CM Sukhu: BJP कोई काम पूरा करके नहीं गई, जयराम बिना बजट के करते थे शिलान्यास

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विकास कार्यों को लेकर पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को अंतरराज्यीय बस अड्डा ढली के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि भाजपा कोई भी काम पूरा करके नहीं गई। 

जून 2022 में पांच हजार करोड़ की रेवड़ियां बांटकर चले गए। फिर भी जनता ने कांग्रेस को सहयोग दिया। ढली बस अड्डे के लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं किया, शिलान्यास करके चले गए। ऐसा ही हाल ठियोग बस अड्डे का है। सीएम ने कहा कि भाजपा के शिलान्यास हम पूरे करेंगे।

ढली बस अड्डे के लिए 13 करोड़ हमने जारी किए। 24 करोड़ रुपये से आधुनिक वर्कशॉप इसके ऊपर बन रही है। पिछली भाजपा सरकार ने डबल इंजन की सरकार कहकर जनता को ठगा। हम तीव्र गति से विकास कार्यों को आगे लेकर जा रहे हैं।  

भाजपा सरकार ने बिना बजट ही शिलान्यास कर दिए, फिर भी हमने इन कामों को बंद नहीं किया और पैसा उपलब्ध करवाया। इस दाैरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला शहरी मंत्री हरीश जनारथा सहित अन्य माैजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top