Solan News: CPS व दून के विधायक के साथ चल रहे विवाद के बीच SP बद्दी गई लंबी छुट्टी, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बद्दी। सीपीएस व दून के विधायक के साथ चल रहे विवाद के बीच बद्दी पुलिस की एसपी इल्मा अफरोज नाटकीय घटनाक्रम में लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। बताया जा रहा है कि वह 15 दिन की छुट्टी पर गई हैं। सूत्रों के अनुसार एसपी ने रातों रात अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया। बताया जा रहा है कि वह यहां से अपने मेडल और किताबें ले गई हैं।

उन्होंने इसी साल 27 जनवरी को एसपी बद्दी का कार्यभार संभाला था। इसी बीच कई कारणों को लेकर उनका सीपीएस से कई मुद्दों पर टकराव भी हुआ, जो बाद में सार्वजनिक भी हो गया। सीपीएस ने इल्मा के विरुद्ध विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। 

एसपी इल्मा अफरोज सात व आठ नवंबर को शिमला सचिवालय में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों में जुटी थीं। बुधवार को वह इसी सिलसिले में शिमला गईं। इस दौरान उनकी मुलाकात नेताओं व पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ हुई। इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एसपी बद्दी वापस बद्दी पहुंचीं और बुधवार रात ही आवास से अपना सारा सामान समेटा। वीरवार सुबह ही वह यूपी के लिए निकल गईं।

उधर, इस बारे में जब एसपी बद्दी इल्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह यहां से चली गई हैं। उधर, डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि एसपी बद्दी की मां बीमार हैं। इसके चलते वह छुट्टी गई हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top