Mandi News: कीरतपुर मनाली फोरलेन का बंद पड़ा कार्य होगा शुरू, विवाद हुआ खत्म

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। लंबी जद्दोजहद के बाद किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के तहत पंडोह-टकोली बाईपास का बंद पड़ा कार्य 4 नवंबर यानी सोमवार से शुरू होगा। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना का कार्य करीब छह महीने से ठप था। अब सोमवार से डयोड और खोतीनाला टनल का काम भी रफ्तार पकड़ेगा। प्रोजेक्ट का काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ठेकेदारों व कंपनी प्रबंधन के बीच बकाया राशि को लेकर काम बंद पड़ा था।

छह माह से रुका था टनलों का निर्माण कार्य

इस प्रोजेक्ट के प्रवेशद्वार कहे जाने वाले डयोड के पास टनलों का निर्माण कार्य बीते 6 महीनों से रुका हुआ था। बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदारों और कंपनी प्रबंधन के बीच विवाद पैदा हो गया था, जिसे सुलझाने में एनएचएआई ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही शापुरजी-पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी प्रबंधन ने भी इस विवाद को सुलझाने में सहयोग किया। अब विवाद सुलझ गया है। हालांकि ठेकेदारों को अभी नाममात्र का ही भुगतान हुआ है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बकाया भुगतान की अधिकतर राशि देने पर सहमति बन गई है।
 
कंपनी ने पूरी की तैयारी

इसके चलते अब निर्माण कार्य को फिर से शुरू किया जा रहा है। कंपनी प्रबंधन में लगाई गई मशीनरी फिर से चलना शुरू हो जाएगी। इसे लेकर शापुरजी-पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कंपनी प्रबंधन इस कार्य को अब और तेज गति के साथ करना चाहता है, जिससे काम रुकने के कारण जो देरी हुई है, उसकी भरपाई की जा सके। बता दें कि पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट में 10 टनलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से करीब 5 को यातायात के लिए खोल दिया गया है। बाकी कार्य जारी है। इन सभी टनलों का मुख्य प्रवेशद्वार डयोड के पास है और यहीं पर ही काम रुक गया था, जिससे इस प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने को लेकर संशय पैदा हो गया था।
 
तय समय में काम को पूरा करने का रखा लक्ष्य

शापुरजी-पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने बताया कि सोमवार से कार्य फिर से शुरू किया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कार्य करेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top