न्यूज अपडेट्स
शिमला। एचआरटीसी बस में राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो प्रोग्राम चलाकर दुष्प्रचार करने की शिकायत मामले में प्रबंधन ने जांच पूरी कर दी है। इस मामले की शिकायत एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री कार्यालय को की थी। एचआरटीसी की ओर से मामले की फैक्ट फाइंडिंग की गई, जिसमें शिकायत निराधार निकली है। इसके बाद प्रबंधन ने मामले को बंद कर दिया। शनिवार को एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमारी बसों में हर दिन पांच से छह लाख लोग यात्रा करते हैं और कई तरह की शिकायतें आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हर शिकायत में फैक्ट फाइंडिंग करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रबंधन मानता है कि दोनों चालकों-परिचालकों को जारी नोटिस की शब्दावली और बेहतर हो सकती थी। संबंधित अधिकारी को इस तरह का स्पष्टीकरण मांगने की जरूरत नहीं थी।
क्या है पूरा मामला
5 नवंबर को नवबहार निवासी सैमुयल प्रकाश ने लिखित शिकायत की थी कि शिमला से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में एक तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चल रहा था। आरोप लगाया कि इसमें संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भारत सरकार समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था।
शिकायतकर्ता ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से की। इसके बाद सचिवालय से मामले को निगम प्रबंधन को भेजा गया। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो ने बस के चालक और परिचालक से तीन दिन के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया। अब जांच में शिकायत निराधार निकली है।