न्यूज अपडेट्स
हरियाणा। कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जब बेटी ने पिता का विरोध किया तो उसका गला दबाकर कर हत्या करने की धमकी दी। बेटी की मां मूक-बधिर है। जब उसने इस कृत्य पर एतराज किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई की।
नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तो उसने ताऊ को इस वारदात के बारे में बताया। बेटी ने बयानों में कहा कि पिता ने गलत काम किया है, उसे आप जान से मार दो।
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। कुंडली थाना के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि नाबालिग को मेडिकल कराने के बाद एक संस्था के पास भेज दिया है। कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
पीड़िता बोली - पिता को जान से मार दो
मैं 8 साल की हूं। मेरी मां मूक-बधिर है। मैं रात में मां के पास सो रही थी। मेरे पिता ने मुझे उठाया और अपनी चारपाई पर ले गया। उसने मेरा मुंह दबाकर गलत काम किया। जब मैंने हाथ-पैर मारे तो गला दबा दिया। मैं रातभर रोती रही। मुझे बहुत दर्द हो रहा था। सुबह मां को इशारे से बताया तो मेरी मां भी रोने लगी। मां ने पिता के सामने विरोध किया तो उसको भी पीटा गया। मेरी तबीयत बिगड़ने लगी तो ताऊ को आपबीती बताई। मुझे तेज बुखार हो गया। उसके बाद पड़ोस के भी कुछ लोग आए तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस वालों के सामने ताऊ ने पिता की करतूत के बारे में बताया। पिता ने दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी दी। मुझे डराया व धमकाया था। कहा- यदि किसी को कुछ बताया तो तुझे व तेरी मां को जान से मार दूंगा। मेरे पिता ने गलत काम किया है, उसे आप जान से मार दो।