न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। आदेशक गृह रक्षा पॉचवी वाहिनी कुशल चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह रक्षा, पाँचवी वाहिनी बिलासपुर द्वारा गृह रक्षक स्वयं सेवक चालकों के छह रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यावेशन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक पुलिस लाइन मैदान, लखनपुर, जिला बिलासपुर में संपन्न होगी। भर्ती प्रक्रिया 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे गठित बोर्ड द्वारा आरंभ की जाएगी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
उन्होंने बताया कि गृह रक्षक स्वयंसेवक चालक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास रखी गई है। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 5 फुट 5 इंच और छाती 31-32 इंच निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 5 फुट 2 इंच निर्धारित है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊँचाई और छाती के मापदंड में छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि आयु सीमा 01 जनवरी 2024 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित की गई है। उमीदवार जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि तकनीकी परीक्षण के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों को भारी वाहन चलाने की परीक्षा पास करनी होगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के पास आवेदन पत्र जमा करने से पहले वैध हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके साथ ही भर्ती के समय अपना नवीतम पासपोर्ट साईज फोटो, दसवीं व 10$2 के शिक्षा प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हैवी मोटर व्हीकल का वैद्य लाईसेंस, अनुसुचित जाति/जनजाति प्रमाण-पत्र व स्थायी निवासी के अस्ल (व्तहपदंस) प्रमाण-पत्रों सहित एक-एक छायाप्रति सत्यापित कर लाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि उम्मीदवारों को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल
उम्मीदवारों का मैरिट के आधार पर चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र स्थानीय गृह रक्षा कंपनी कार्यालय बिलासपुर, घुमारवी, झंडूता, बस्सी मारकंड, भराड़ी तथा वाहिनी मुख्यालय गृह रक्षा पाँचवी वाहिनी, बिलासपुर (मस्जिद के निकट) से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 10 दिसंबर शाम 5 बजे तक वाहिनी मुख्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। इस समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी वाहिनी मुख्यालय के दूरभाष नंबर 01978-224654 पर संपर्क कर सकते हैं।