न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। थाना कोट कहलूर में एक बेटे द्वारा अपने पिता पर कथित तौर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज हुई है।
थाना कोट कहलूर पुलिस ने नंदलाल निवासी माकडी तहसील श्रीनयनादेवी जी जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नंदलाल ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे ने गत रात को शराब के नशे में कथित तौर पर न केवल हंगामा किया, बल्कि गुस्से में आकर कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास भी किया।
नंदलाल ने आरोप लगाया कि जब बेटे को रोकने का प्रयास किया तो उसने उन्हें धक्का देकर कुल्हाड़ी से हमला किया। जिससे वह बाल-बाल बचा। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।