न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोटखाई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। आरोपी ने महिला के शव को कमरे में रजाई के अंदर ढक कर रख दिया और खुद तीन साल के बच्चे के साथ मौके से फरार हो गया।
तीन दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव
हैरानी की बात ये है कि महिला का शव तीन दिन तक कमरे में पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। मामले का खुलासा तब हुआ जब घर के आसपास रहने वाले लोगों को घर से बदबू आने लगी। इसके बाद लोगों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया।
रजाई के अंदर ढकी थी लाश
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का दरवाजा तोड़ा और पाया कि कमरे में एक महिला की लाश रजाई के अंदर ढकी हुई थी। लाश की बदबू पूरे घर में फैल गई थी। शुरुआती जांच में पाया गया कि महिला यहां अपने पति और तीन साल के बच्चे के साथ रहती थी। वहीं, मामले की भनक लगते ही पूरे क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई।
पति ने की पत्नी की हत्या
हालांकि, पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए चार घंटे के अंदर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मासूम बच्चे को भी बरामद कर लिया।
लोहे के औजार से किया वार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जमीन की खुदाई करने वाले जब्बल (लोहे का औजार) के वार से पत्नी को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद वो उसकी लाश को रजाई से ढक रह बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया था। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
बच्चे के साथ हो गया था फरार
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और बच्चा अभी पुलिस कस्टडी में है। मृतका की पहचान धनमाया रोका (22) के रूप में हुई है- जो कि मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। आरोपी की पहचान रमेश रोका (25) के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी वर्तमान में अपने बेटे के साथ शिमला को कोटखाई में रहते थे।