न्यूज अपडेट्स
चंबा। हिमाचल में नशा माफिया प्रदेश में नशे की खेप पहुंचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के चंबा जिला के प्रवेशद्वार पर देखने को मिला। यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में रखे एक बैग से नशे की बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कहां मिली पुलिस को सफलता
मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने एचआरटीसी की बस में रखे एक बैग से एक किलो से अधिक चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को यह सफलता बीती रात को मिली थी।
पुलिस चेकिंग के दौरान बस में मिली चरस
बताया जा रहा है कि पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम रविवार देर रात पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी में रोजमर्रा की तरह चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे भंजराड़ू से परवाणू जा रही निगम की एक बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने बस में यात्रियों के सामान की चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस ने बस में बने कैरियर में एक बैग को देखा।
चरस से भरे बैग को किसी यात्री ने नहीं बताया अपना
पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को चरस की खेप बरामद हुई है। पुलिस को बैग से एक किलो चार ग्राम चरस मिली। पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन बस में सवार किसी ने भी इस बैग को अपना नहीं बताया। जिस पर पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर पुलिस थाना चुवाड़ी में अज्ञात शख्स के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए चुवाड़ी थाना प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने बस के कैरियर में रखे एक बैग से चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाना चुवाड़ी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कांगड़ा में 262 ग्राम चिट्टा बरामद
बता दें कि पुलिस ने आज बीती रात को ही कांगड़ा चंबा के सीमा पर नूरपुर पुलिस जिला के तहत आते उपमंडल इंदौरा में एक व्यक्ति के कब्जे से चिट्टे की बड़ी खेप को भी पकड़ा था। पुलिस ने पंजाब के व्यक्ति के कब्जे से 262 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। आरोपी की पहचान कंवलजीत सिंह के रूप में की है। यह आरोपी पंजाब के अमृतसर स्थित अर्जुन नगर का निवासी है।