पर्यटन स्थल मनाली में शव मिलने से फैली सनसनी, शव पर पड़े हैं चोट के निशान

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव 30 से 40 साल के युवक का बताया जा रहा है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आगामी जांच शुरू कर दी है।

ब्यास में मिला शव

ये शव बाहंग क्षेत्र के पास कंचनीकूट में मिला है। स्थानीय लोग जब कंचीनकूट के पास ब्यास से गुजर रहे थे तो उन्होंने एक शव को पत्थरों के बीच फंसे हुए देखा।

शरीर पर पड़े हैं चोट के निशान

इसके बाद लोगों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला। शुरुआती जांच में पाया गया कि शव किसी 30 से 40 साल के युवक का है। पुलिस टीम को मृतक के शरीर पर हल्की चोटों के निशान भी मिले हैं।

नहीं हो पाई शव की शिनाख्त

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव को कुल्लू अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। मगर किसी को मृतक के बारे में कुछ पता नहीं है। फिलहाल, पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

भागसूनाग में मिला नर कंकाल

आपको बता दें कि बीती 16 अक्टूबर को कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भागसूनाग में एक नर कंकाल मिला था। यह नर कंकाल एक 23 साल के युवक का बताया गया, जो पिछले पांच माह से लापता था। कंकाल के पास ही एक बैग पड़ा हुआ मिला है।

पुलिस को इस बैग में कुछ कागजात मिले थे, जिससे ही इस कंकाल की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान 23 वर्षीय विकास कुमार पुत्र मनजीत सिंह निवासी नंदलू डाकघर बणे की हट्टी देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास पिछले 3 अप्रैल 2024 से लापता था और परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top