न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। हिमाचल में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है। यह गाड़ी स्कूली छात्रों से भरी हुई थी। हादसे के बाद मासूम बच्चों में चीख पुकार मच गई। मासूमों की दिल दहला देने वाली चीखों को सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ भागे और बचाव कार्य शुरू किया।
हमीरपुर के भोरंज में हुआ हादसा
यह हादसा आज शनिवार को हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढो के पास हुआ है। यहां स्कूली छात्रों से भरी एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुखद खबर यह है कि इस हादसे में किसी तरह का जान का नुकसान नहीं हुआ है। यह हादसा कैसे हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
जीप को टक्कर मार खाई में लटकी बस
बताया जा रहा है कि एक ट्रैवलर बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। जब ट्रैवलर आवाहदेवी रोड पर पक्का डंगा के पास तीखे मोड़ पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और एक जीप को टक्कर मारते हुए खाई की तरफ लटक गई। इस हादसे के बाद बस में सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया।
लोगों ने दुघर्टनाग्रस्त ट्रैवलर से सभी बच्चों व चालक को बाहर निकाला। इस हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैवलर खाई में लटक गई थी। अगर ट्रैवलर खाई में गिर जाती तो एक बड़ा हादसा पेश आ जाता। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसडीएम भोरंज ने निजी बसों का निरीक्षण कर कमियां सुधारने की चेतावनी भी दी थी। पुलिस द्वारा भी निजी स्कूलों की बसों में कमियों को लेकर लगातार चालान काट रह जा रहे हैं।